बरेली: डीजे की आवाज चुभी तो मना किया, फिर मिले लात घूंसे, लाठी डंडे, जानिए, पूरा मामला

 
हिक

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में पड़ोसी के डीजे बजाने का विरोध करना दंपति को महंगा पड़ गया। दबंग पड़ोसी ने घर में घुसकर पति पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निसासी रामजी गुप्ता के अनुसार पड़ोसियो ने उनके घरके पास डीजे लगा दिया और तेज आवाज में बजाने लगे। जब उन्होंने डीजे की आवाज कम करने को कहा तो दबंग पड़ोसी हमलावर होकर साथियों के साथ घर में घुस आया और उन्हें व पत्नी रेखा गुप्ता को जमकर पीटा।

बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर निवासी रामजी गुप्ता के पड़ोसी नितिन गुप्ता के बेटे का नामकरण था। जिसके लिए समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही डीजे भी मंगवाया। लेकिन नितिन ने डीजे रामजी गुप्ता घर के ठीक सामने लगा दिया और तेज आवाज में गाने बजाकर सभी डांस करने लगे। जिसका विरोध करने रामजी की पड़ोसी के साथ कहासुनी हो गई, लेकिन लोगों ने बीत बचाव करा दिया।

वहीं शनिवार सुबह डीजे की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी नितिन और उसके परिवार के कई लोग लाठी डंडे लेकर घर में घुए आए और रामजी के साथ ही उसकी पत्नी रेखा गुप्ता को जमकर पीटा। जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।