बरेली: जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर बरेली में मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में काह गया है कि देशभर में बढ़ती जनसंख्या दिन पर दिन चिंता का विषय बनता जा रहा है। धार्मिक आधार पर विभाजन के बाद जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में विभिन्न वर्गों के बीच सामाजिक संतुलन बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने भारत सरकार से देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की।

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था पिछले नौ सालों से देश भर में रैलियां व सभाएं करके जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग कर रही है। बीते सालों में कई जिलों में संस्था ने तमाम ज्ञापन सौंपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की है। लेकिन आज तक इस मसले पर कोई सुनवाई नहीं हुयी है। सदस्यों व पदाधिकारियो ने जल्द से जल्द कानून लागू करने की मांग की।