बरेली: शोहदे से परेशान 10वीं की छात्रा ने लगायी फांसी, अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहे थे धमकी

 
फांसी

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में शोहदे के डर से दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। शोहदे लगातार फोन करके छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोप है कि खुराफाती युवकों ने छात्रा के अश्लील फोटो बना लिए थे, जिसे वे वायरल करने की धमकी दे रहे थे। छात्रा ने बदनामी के डर से यह बात परिवार को नहीं बतायी। रविवार को छात्रा के पिता के सामने आरोपी युवक का फोन आया और उसने वीडियो काल करने को कहा तो युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा की काल रिकार्डिंग के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आंवला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी को इलाके के ही दो तीन युवक परेशान कर रहे थे। युवकों ने छात्रा के अश्लील फोटो एडिट कर लिए थे। फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक पिछले काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोप है कि लाकडाउन के समय यही धमकी देकर युवको ने छात्रा से नकदी व जेवरात भी ले लिए थे। रविवार को छात्रा के पास एक आरोपी का फोन आया और उसने उससे वीडियो कॉल करने की बात कही इस दौरान उसके पिता ने देख लिया उसके बाद लड़की ने कमरे में फांसी लगा ली।