बरेली: महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी बरेली ट्रेड यूनियन, साक्षी हत्याकांड पर भी जाहिर किया गुस्सा

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। न्याय की मांग कर रहे पहलवानों की लड़ाई में बरेली ट्रेड यूनियन भी उतर आया है। गुरूवार को ट्रेड यूनियन के सदस्यों व पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करके रोष जताया। साथ ही दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड के मुजरिम को भी कड़ी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। डीएम को ज्ञापन सौंपकर यूनियन ने साक्षी हत्याकांड के आरोपी पर कडी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि बीती 28 मई को महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के दुव्यर्वहार की घटना बेहद निंदनीय है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तत्काल कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा वह देश में जनतांत्रिक अधिकारों का हनन का पुरजोर विरोध करते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि अयोध्या में छात्रा की हत्या का विरोध करते हैं। इस अपराध को करने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं। वहीं दिल्ली में हुई नाबालिग साक्षी की हत्या को लेकर उन्होंने मांग की है कि हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। देश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अपनी इन सभी मांगों को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।