बरेली: बस का परमिट जारी करने के नाम पर 10 हजार की घूस मांग रहा बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में अनुबंधित बस का परमिट जारी करने के नाम घूस मांग रहे रूहेलखंड डिपो के बाबू को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन की कार्रवाई में बाबू धरा गया। अचानक हुयी कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन की टीम घूसखोर बाबू को अपने साथ ले गयी। गुरूवार को एंटी करप्टशन की टीम रूहेलखंड डिपो के कार्यालय पहुंची और बाबू को रंगे हाथों धर दबोचा।

बस मालिक शाहनवाज हुसैन की बस शाहजहांपुर बरेली रूट पर चलती है। अनुबंधित बस का परमिट जारी करने के लिए डिपो में तैनात बाबू जगमोहन यादव बस मालिक से घूस देने की मांग कर रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।