बरेली: पत्नी से छेड़छाड़ का लिखाया था मुकदमा, दबंग बना रहे वापसी का दबाव, मारपीट

 
marpit

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में दबंगों ने एक युवक को घेरकर हमला बोल दिया। युवक शादी समारोह से लौटकर वापस अपने घर जा रहा था। पत्नी पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने पर आरोपी युवक से खफा थे। सीबीगंज थाना क्षेत्र के अटा कायस्थान निवासी प्रदीप कुमार के अनुसार बीती 6 मई को पास के ही गांव लटूरी में शादी में गया था। वहां से वापस आते समय देर रात रास्ते में सचिन कुमार, वीरेन्द्र ने साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया। दबंगों ने प्रदीप से छेड़छाड़ का मुकदमा वापस लेने की बात कही। बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए।

प्रदीप ने तुरंत इसकी शिकायत थाना सीबीगंज में की लेकिन सुनवाई न होने पर उसने एसएसपी से शिकायत की। अभी तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह फिर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई है।