बरेली पहुंचे केन्‍द्रीय मंत्री बीएल वर्मा का जगह जगह स्‍वागत

 
बीएल

न्यूज टुडे नेटवर्क। केन्द्रीय केन्द्रीय राज्यमंत्री,ख् सहकारिता एवं पूवोत्तर विकास बीएल वर्मा का शुक्रवार को बरेली पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। खराब मौसम के बाद भी मीरगंज, शाही, फतेहगंज में कार्यकर्ता स्वागत में जुटे नजर आए। तय कार्यक्रम के मुताबिक, केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा को शाम तीन बजे मीरगंज पहुंचना था मगर खराब मौसम की वजह से थोड़ी देरी हुई। दिल्ली से चलकर मंत्री का काफिला मीरगंज की सीमा में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने उनको फूलमालाओं से लाद दिया।

वस

यात्रा एवम समारोह में क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य कई विधायक भी सामिल हुए। थाना शाही क्षेत्र के गांव सेवाज्वालापुर में लोधी समाज का उत्थान एवम जागरूक करने के उद्देश्य लोधी सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया था जिसमें बरेली की सीमा लभारी चौकी से कार्यक्रम स्थल तक पदयात्रा का प्रोग्राम बनाया। बारिश के कारण पदयात्रा का कार्यक्रम रद्द कर दिया। भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री बीएल वर्मा का जिले की सीमा से ही स्वागत द्वार बनाकर लोधी समाज लोगों के द्वारा स्वागत किया गया।र

स्वागत का कार्यक्रम मीरगंज के सिधौली चौराहा, धनेटा फाटक, मिर्जापुर चौराहा और शाही  में अपना ढाबा पर वीरपाल मौर्य ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ  किया। चार बजे लोधी सम्मेलन में सेवाज्वालापुर पहुँचे केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर हो रही लगातार बारिश के बीच समाज को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें याद किया और उनके पद चिन्हों पर चलने को कहा। लोधी समाज के लोगों की मदद के लिए सभी को एकजुट रहने का आवाहन भी किया।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अजय राजपूत के द्वारा पिछले एक पखवाड़े से  की जा रही कार्यक्रम की सफलता  के लिए  की गई मेहनत को केंद्रीय मंत्री ने  सराहा।  कार्यक्रम का संचालन अजय राजपूत ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा , क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा , विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ,जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ,भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा , प्रधान सोमपाल, प्यारेलाल राजपूत, वीरपाल मौर्य, अनुरोध सिंह,  सत्यपाल यदुवंशी, दीनानाथ कश्यप, सोमपाल,प्यारेलाल, छेदालाल, रूप चंद,दीनानाथ आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।