आज की ताजा खबरें देखें VIDEO

 
Bul

मुख्यमंत्री बोले, पलायन नहीं अब विकास की उड़ान
मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद पहुंचकर की मंडलीय समीक्षा
सीएम ने दिए विकास योजनाओं में तेजी के निर्देश
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, निवेश पर फोकस: सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद पहुंचकर विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को विकास योजनओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बगैर भेदभाव जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में जुटी है। समग्र विकास की दिशा में काम करते हुए सरकार का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश, रोजगार, कृषि उन्नति के साथ कानून व्यवस्था पर है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले मुरादाबाद से निर्यात 4-5 हजार करोड़ का होता था, जो अब बढ़कर दस हजार करोड़ से अधिक जा रहा है। राज्य में अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी है। सीएम ने बताया कि मंत्री समूह में धर्मपाल सिंह, गुलाब देवी व राज्यमंत्री संजय गंगवार मंडल के दौरे पर हैं और जल्द ही अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

<a href=https://youtube.com/embed/N-bXfubH0Ng?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/N-bXfubH0Ng/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
बरेली में युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया
शीशगढ़ क्षेत्र में प्रेम सम्बंधों को लेकर सुनील की हत्या
युवती के साथ सुनील के फोटो वायरल होने से थी रंजिश
पुलिस ने दर्ज की हत्या की रिपोर्ट, कई लोग हिरासत में 
बरेली में प्रेम सम्बंधों की रंजिश में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद युवक का शव पेड़ से लटका दिया गया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हत्या की घटना का शिकार हुआ सुनील कुमार थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव जिया नगला का रहने वाला था। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि सुनील के साथ एक युवती के फोटो वायरल होने पर दूसरे समुदाय के लोगों से उसका विवाद हुआ था। गांववालों ने उस वक्त सुलह भी करा दी थी मगर दूसरा पक्ष खुन्नस माने रहा। प्रेम सम्बंधों की रंजिश में सुनील की सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी गई। अफसरों का कहना है कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। घटना की गहराई से छानबीन जारी है।
--
बरेली में बेकाबू कार ने मेधावी छात्रा को कुचला
अंजलि की मौत से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम 
बदायूं रोड पर जमकर हंगामा, पुलिस से नोंकझोंक
बिथरी विधायक ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम 
बरेली की होनहार बेटी क्रूर हादसे का शिकार बन गई। बरेली के थाना भमौरा क्षेत्र में बेकाबू कार ने इंटर स्टूडेंट अंजलि को कुचल दिया। दुर्घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए और बरेली-बदायूं रोड जाम कर दिया। हंगामे और विरोध प्रदर्शन के चलते स्टेट हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस हादसा कर भागे कार चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर बिथरी विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया। दुर्घटना में जान गंवाने वाली अंजलि थाना बिशारगंज क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी अशोक पाल की बेटी थी और आलमपुर के संत बाबा रामदास कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। पढ़ने में वह काफी होनहार थी। रोज की तरह कॉलेज आई थी मगर मौत की परकाला बनकर पहुंची कार ने उसकी जान ले ली। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
--
एसआरएमएस बरेली में भव्य दीक्षांत समारोह संपन्न
मेडिकल के पीजी, यूजी और पैरामेडिकल स्टूडेंट्स को मिलीं डिग्रियां
7 टॉपर्स को श्रीराममूर्ति गोल्ड मेडल के साथ मिला नकद पुरस्कार
पद्म भूषण डा. बीके राव ने स्टूडेंट को दिया मानवीयता का संदेश
बरेली में एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज और इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज का 9वां भव्य दीक्षांत शनिवार को सम्पन्न हुआ। समारोह में मेडिकल के पीजी, यूजी और पैरामेडिकल के 259 स्टूडेंट को डिग्रियां प्रदान की गईं। मेडिकल और पैरामेडिकल के 34 विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ शैक्षिक प्रदर्शन पर ट्राफी व सर्टिफिकेट हासिल किया। मेडिकल में पीजी और यूजी के पांच विद्यार्थियों तथा पैरामेडिकल के दो विद्यार्थियों को बैच में ओवरऑल टापर रहने पर श्रीराममूर्ति गोल्ड मेडल व 51 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में पद्म भूषण डा.बीके राव ने मानवता के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह ने स्टूडेंट को जीवन में कामयाबी के मंत्र समझाए। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति ने विद्यार्थियों को सतत मेहनत की सीख देते हुए कहा कि सपने साकार करने के लिए पर्याप्त परिश्रम जरूरी है।
--
बरेली में कहां लगेगा पटाखा बाजार, गतिरोध कायम
प्रशासन ने थोक पटाखा दुकानों के लाइसेंस किए निरस्त
पटाखा कारोबार को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाने के निर्देश
पटाखा कारोबारी बोले, दीपावली के बाद ही शिफ्टिंग संभव 
बरेली में इस दीवाली पटाखा बाजार कहां लगेगा, इसे लेकर प्रशासन और कारोबारियों के बीच अभी तक बीच का रास्ता निकलता नहीं दिख रहा। प्रशासन ने बरेली के 100 फुटा रोड व मिनी बाईपास पर चल रहीं पटाखा दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का संदेश देते हुए पटाखा लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इस वजह से पटाखा दुकानें काफी समय से बंद चल रहही है। प्रशासन थोक पटाखा दुकानों को आबादी क्षेत्र में मान रहा है। वहीं, पटाखा कारोबारियों का कहना है कि थोक दुकानें आबादी क्षेत्र के अलग मुख्य सड़कों पर हैं। प्रशासन ने बगैर जांच लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। दीपावली से पहले कारोबारी चाहकर भी दूसरी जगह दुकानें शिफ्ट नहीं कर सकते। इसके लिए उनको दीपावली के बाद ही शिफ्टिंग की छूट मिलनी चाहिए। हालांकि प्रशासन इतना समय देने के मूड में नहीं दिख रहा। ऐसे में पटाखा कारोबारी कमिश्नरी कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद जता रहे हैं।
--
बरेली की शख्सियत इसरो वैज्ञानिक विवेक सिंह 
बरेली में सुभाषनगर के रहने वाले हैं विवेक सिंह 
विवेक सिंह रह चुके चंद्रयान-2 टीम का हिस्सा 
कम उम्र में डॉ. विली अवार्ड जीत चुके विवेक 
बरेली की शख्सियत में आज हम आपको दिखा रहे हैं इसरो के युवा वैज्ञानिक विवेक सिंह के बारे में, जो अपने शहर का नाम पूरे दुनिया में रोशन कर रहे हैं। विवेक सिंह बरेली के रहने वाले हैं और चंद्रयान-2 मिशन का हिस्सा रह चुके हैं। जीआईसी बरेली के छात्र रहे विवेक ने कानपुर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। वह काफी समय से इसरो से जुड़े हैं। विवेक स्वदेशी रडार इमेजिंग सेटेलाइट की टीम का भी हिस्सा भी रह चुके हैं। उनके नाम सबसे कम उम्र में डॉ. विली मेमोरियल अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसरो ने जब पीएसएलवी के जरिये 104 सेटेलाइट को छोड़ा था, तब भी विवेक ने उसमें अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं, विवेक काटो-2 डी सेटेलाइट की डिजाइनिंग टीम में भी रहे हैं। विवेक ने इस सेटेलाइट की टेस्टिंग में भी अहम भूमिका निभाई थी।