विराट कोहली हैं बाबा नीम करौरी के भक्‍त, अनुष्‍का संग पहुंचे कैंचीधाम

 
virat

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। क्रिकेट स्‍टार विराट कोहली पत्‍नी अनुष्‍का और बेटी वामिका के संग कैंचीधाम पहुंचे और बाबा नीम करौरी के दर्शन किए। बुधवार को ही विराट और अनुष्‍का हेलीकाप्‍टर से भवाली पहुंच गए थे। गुरूवार को क्रिकेट स्‍टार विराट कोहली कैंचीधाम पहुंचे तो फैन्‍स की जबर्दस्‍त भीड़ जुट गयी। सोशल मीडिया फेसबुक इंस्‍टाग्राम पर विराट कोहली के फैन्‍स कैंचीधाम की फोटो वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं।

virat

पत्नी अनुष्का शर्मा ने सितंबर में विराट के शतक के बाद बाबा नीब करौरी की तस्वीर शेयर की थी। संभवतया उन्होंने विराट की फार्म वापसी के लिए दुआ मांगी थी और मुराद पूरी होने पर वह विराट के साथ यहां पहुंची हैं। नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित कैंची धाम देश-विदेश के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है। बाबा नीम करौली महाराज में विराट की पत्नी अनुष्का की भी श्रद्धा है।

यह पहली बार तब पता चला जब एशिया कप में विराट के अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर बाबा नीब करौरी महाराज की तस्वीर शेयर की थी। साथ ही एक नोट लिखा- यू डोंट हैव जव चेंज एनी बडी, यू जस्ट हैव टू लव देमयानी आपको किसी को बदलने की जरूरत नहीं है, आपको बस उनसे प्यार करना हैशेयर की है। इसके बाद उनकी यह पोस्ट देशभर में वायरल हो गई। इसके बाद पता चला कि अनुष्का भी बाबा नीब करौरी की परम भक्त हैं।