शरद पूर्णिमा के मौके पर बरेली में जुटेंगे दिग्‍गज संत, आनन्‍द आश्रम के वार्षिकोत्‍सव में आयोजित होगा सम्‍मेलन

 
anad ashram

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में शरद पूर्णिमा के मौके पर संत सम्‍मेलन का आयोजन होने जा रहा है। रामपुर बाग स्थित आनन्‍द आश्रम में 63वां विशाल वार्षिकोत्‍सव और सम्‍मेलन आयोजित किया जायेगा। सुबह 8 बजे से 10.30 और शाम में 6.30 बजे से बजे तक संत सम्मेलन होगा। 

श्री 108 स्वामी ज्योतिर्मयानंद के अनुसार इस चार दिवसीय संत सम्मेलन में लखनऊ से महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज, हरिद्वार से श्री स्वामी अक्ष्यानंद जी महाराज, रायबरेली से स्वामी विज्ञानानंद गिरी महाराज, बांदा से श्री यज्ञेश जी मिश्र, ऋषिकेश से स्वामी गागेश्वरानंद जी महाराज, उन्नाव से आचार्य नरेश शास्त्री जी संतजन एवम कथावाचक पधार रहे हैं।

इस मौके पर पंकज अग्रवाल,उपाध्यक्ष,सर्वेश अग्रवाल सह मंत्री, आनन्द स्वरूप अग्रवाल, प्रेम शंकर अग्रवाल, महेश शरन अग्रवाल अनुज अग्रवाल(बीमा घर) , उपस्थित रहे।