बरेली में त्यौहार पर अनहोनी, अमृत सरोवर में डूबने से तीन बच्चों की मौत
बरेली में भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मिलक अमीर नगर में हादसे से कोहराम
Oct 25, 2022, 17:08 IST
-दोपहर में घरवालों को खेत पर खाना देने गए थे बच्चे
-लौटते में अमृत सरोवर में घुसे, गहरे पानी में गई जान
भोजीपुरा क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। सौंदर्यीकरण के लिए खोदे गए अमृत सरोवर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना मिलक अमीरनगर गांव में हुई। बच्चों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए बच्चों में अशीष (8) पुत्र सुभाष, सुमित पुत्र राजेश सात (7) और लव सागर (7) पुत्र राजेश शामिल हैं। तीनों ही बच्चों के परिवार के पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। दीपावली का त्यौहार मनाने के बाद सभी परिवार सुबह खेतों पर धान निकालने गए थे। दोपहर में आशीष, सुमित और लव सागर अपने-अपने पिता के लिए खाना लेकर खेतों पर गए थे। खाना देने के बाद बच्चे घर लौट रहे थे तो रास्ते में अमृत सरोवर योजना का तालाब देकर उसमें नहाने घुस गए। तालाब की गहराई अधिक थी और बच्चे कम उम्र के होने के साथ तैरना नहीं जानते थे। तालाब घुसते ही तीनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए। आसपास जानवर चरा रहे गांव के दूसरे बच्चों ने उनको डूबता देखा तो तुरंत गांव जाकर खबर की। पता होते ही गांव से तमाम लोग वहां पहुंच गए और और बच्चों को निकालकर भोजीपुरा के एसआरएमएस मेडिकल कालेज ले गए मगर तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। गांववालों ने हादसे में जान गंवाने वाला आशीष दो बहनों का अकेला भाई और सुमित मां-बाप का इकलौता बेटा था। लव सागर तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा था। तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत ने मिलक अलीनगर गांव में कोहराम मचा दिया है। पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।