UP: जहां भी मिले ये चार कफ सीरप तुरंत कर लिए जाएंगे जब्‍त, यूपी सरकार ने दिया बड़ा आदेश, डिप्‍टी सीएम ने कही ये बात  

 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी सरकार ने चार कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रोमेथाजीन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन सिरप मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप को लेकर सरकार ने आदेश जारी किया है। जारी किये गए आदेश के अनुसार इन सिरप को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानलेवा बताया है और इनके मिलने पर इन्हें जब्त कर लिया जाएगा। 

बताते चलें कि गाम्बिया में 66 बच्चों की कफ सिरप पीने से होने वाली मौत के चलते डब्लूएचओ ने इसको बैन करने कि बात कही थी। इसका संज्ञान लेते हुए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी में अलर्ट जारी किया है। और महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को सम्बंधित कंपनी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों से इस पूरे मामले में आगामी चौबीस घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।