यूपी : शहीद के घर दिया वारदात को अंजाम, मासूम को बनाया निशाना...

 
K

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में लुटेरों ने कारगिल शहीद के घर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि 2 नकाबपोश बदमाशो ने शहीद श्यामवीर सिंह के घर में घुसकर लाखों का सामना लूट लिया। पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाश 25 जुलाई को शाम करीब 7 बजे घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय घर पर शहीद की पत्नी गीता देवी, पुत्रवधू शकुंतला और 2 साल का नाती मौजूद था। परिवार वालों ने बताया कि बदमाशों ने 2 साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू की नोक को रखकर परिवार वालों को धमकी दी और लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे अपने साथ छेनी, हथोड़ा लाए थे और शोर मचाने पर बच्चे की गर्दन काट देने की धमकी देते हुए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

बदमाशों ने अपने साथ लाए औजारों के दम पर घर की अलमारियां तोड़ीं और उसमें रखा कैश, जेवर आदि लेकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की तरफ से पीड़ित परिवार को आश्वास दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। कारगिल युद्ध में शहीद हुए श्यामवीर सिंह के छोटे बेटे विजय सिंह ने बताया कि अलमारी में करीब 5 लाख रुपये की नगदी रखी थी।  40 तोले के सोना के जेवर और ढाई किलो चांदी भी थी। लूट के बाद भागने के दौरान बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है और ताजगंज पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है।