यूपी : हाईटेक अंदाज में ठिकाने लगा दिए 170 करोड, जानिए पूरा मामला...

 
S

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश के नोएडा में एसटीएफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एसटीएफ ने 170 करोड़ की ठगी करने वाले 10 आरोपियों को गिरोह के मास्टरमाइंड सहित गिरफ्तार किया है।  
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक अरब सत्तर करोड़ की ठगी करने वाले दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अरबों रुपए की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा बड़े ही हाईटेक तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अभी तक लगभग 170 करोड़ रुपये की ठगी की है। एसटीएफ ने सभी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त करण मोहन, विनोद सिंह, ध्रुव नारायण, मयंक गोगिया, अक्षय मलिक उर्फ महेंद्र मलिक, दीपक सिंह, आहूजा पौडवाल, अक्षय शर्मा, जयंत सिंह, मुकुल रावत हैं। इन सभी के पास से एसटीएफ ने विदेशी करंसी, लैपटॉप आईपैड चेक लीफ व चार पहिया वाहन और कई अहम चीजें बरामद की हैं।