आज बरेली में एक घंटा रहेंगे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ , जानिए, शेड्यूल

 
yogi aditynath

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली दौरे पर रहेंगे लेकिन उनका कार्यक्रम शहर में न होकर त्रिशूल एयरफोर्स परिसर में रखा गया है। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार योगी गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर से 1.05 बजे उड़कर 1.40 बजे त्रिशूल एयरफोर्स पहुंचेंगे और करीब 1 घंटा 5 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान जिले के विकास कार्यों के साथ पिछले माह ज्यादा बारिश से फसलों को हुए नुकसान, सड़कों के गड्ढामुक्त अभियान, चीनी मिलों के शुरू होने आदि की समीक्षा बैठक करेंगे। 

समीक्षा बैठक के लिए रविवार को दिनभर प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, विकास भवन समेत अन्य विभाग अपनी तैयारियों में जुटे रहे। डेंगू-मलेरिया समेत अन्य संक्रमण फैलने और रोकथाम को लेकर किए गए इंतजामों की भी समीक्षा होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री वनमंत्री डा. अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायकों में डा. राघवेंद्र शर्मा, डा. एमपी आर्य, डा. डीसी वर्मा, संजीव अग्रवाल, एमएलसी कुंवर महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डा. उमेश गौतम के साथ भाजपा के संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष पवन शर्मा, डा. केएम अरोड़ा और वीर सिंह पाल के साथ विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री 2.45 बजे मुख्यमंत्री हिण्डन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए उड़ जाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में तैनात रहने वाले 20 सुरक्षा कर्मी और 6 एनएसजी कमांडो देर रात बरेली पहुंच गए। एयरफोर्स के अंदर कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया है। सात प्वाइंटों पर फोर्स को तैनात रखने की व्यवस्था की गई है।

सीएम के दौरे की इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के दौरे की जिम्मेदारी पांच मजिस्ट्रेट को सौंपी है। इसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय त्रिशूल एयरपोर्ट के पूर्वी गेट पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अफसरों एवं पुलिस अधिकारीगणों और ड्यूटी में तैनात कर्मियों की एयरपोर्ट के अधिकारियों से समन्वय कर प्रवेश दिलाएंगे।

नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता वीआईपी लाउंज में कानून एवं शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी देखेंगे। अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय राजेश चंद्रा जनप्रतिनिधियों के वाहन एयरफोर्स अथॉरिटी से समन्वय कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी कराने एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी देखेंगे। अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पांडेय कार्यक्रम के संपूर्ण प्रभारी नियुक्त किए हैं।

रेडीशन होटल में बनेगा लंच, तहसीलदार सदर बनवाएंगे
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अवसर पर लंच की व्यवस्था रेडीशन हाेटल निकट बरेली एयरपोर्ट में की जा रही है। तहसीलदार सदर अनिल कुमार यादव और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त-द्वितीय धर्मराज मिश्रा को होटल के प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर लंच की समुचित व्यवस्था देखेंगे। साथ ही एयरपोर्ट स्थित वीआईपी लाउंज एवं कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था अपने पर्यवेक्षण में कराएंगे। मुख्यमंत्री के विशेष हेलीकाप्टर एवं राजकीय वायुयान के क्रू मेंबर्स की अपेक्षा के अनुसार समुचित व्यवस्थाएं भी कराएंगे।