भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप के खिलाफ पाकिस्तान की इस साजिश का हुआ खुलासा

 
arshdeep

न्यूज टुडे नेटवर्क। भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितम्बर को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें आखिर समय तक मैच तराजू पर रखा था। लेकिन अंत में पाकिस्तान ने आखिर 28 अगस्त को मिली हार का बदला ले ही लिया और 5 विकेट से इस मुकाबले को जीतकर एक बार फिर टूर्नामेंट में वापसी कर ली है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि खेल जगत में भारत-पाकिस्तान के मैच को एक कट्टर प्रतिद्वंदता माना जाता है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले के बाद अक्सर कुछ घटनाएं देखने को मिलती हैं। ऐसा ही कुछ 4 सितम्बर को हुए मैच के बाद देखने को मिला। 

दरअसल, मैच के नाजुक मोड़ के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप से आसिफ अली का एक कैच छूट गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी को काफी ट्रोल किया जाने लगा। इतना ही नहीं बल्कि अर्शदीप के विकिपीडिया के पेज पर छेड़छाड़ की गयी और उनको 'खालिस्तान' संगठन से जोड़ दिया गया। 

भारतीय गेंदबाज के साथ हुई इस हरकत के बाद भारत सरकार हरकत में आई और विकिपीडिया को नोटिस भेजा गया। वहीं, अब इस घटना को लेकर एक नया खुलासा हुआ है जिसमें पता चला है कि यह साजिश पाकिस्तान की तरफ से रची गयी। 

ISPR की तरफ से रची गयी साजिश 

सूत्रों के द्वारा पता चला है कि अर्शदीप को खालिस्तानी बताने की साजिश ISPR की तरफ से रची गयी। इसको लेकर पाकिस्तान के ट्वीटर हैंडल से सैंकड़ों ट्वीट भी किये गए। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस तरह की घटना पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ भी हो चुकी है।

आपको बता दें, मैच के 17वें ओवर में अर्शदीप से कैच छूट गया था जिसको लेकर उनको ट्रोल किया जाने लगा और हार का कारण बताया। हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों ने युवा तेज गेंदबाज का समर्थन किया। विराट कोहली ने यह भी कहा कि सभी सीनियर खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों के समर्थन में हैं ऐसी गलतियों से हर खिलाड़ी सीखता है।