बरेली रोडवेज से सरकारी बस ले उड़े चोर, अफसरों के उड़ गए होश

 
bus

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में चोरी का एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। बरेली के रोडवेज कम एक बस अचानक गायब हो गयी। मामला देखकर अफसर भी हैरान रह गए कि आखिर बस गयी तो गयी कहां । लेकिन जब बाद ममें बस चोरी की बात सामने आयी तो अफसरों के हांथ पांव फूल गए।  चोरों ने रोडवेज बस अड्डे से रुहेलखंड डिपो की रोडवेज बस को ही चोरी कर लिया। बस गायब देखकर अधिकारियों ने तलाशी शुरू कराई। बदायूं के दातागंज में बस खड़ी मिली। घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले में बड़ी लापरवाही होने के चलते कई लोगों पर गाज गिर सकती है।

बरेली डिपो की बस यूपी 25 एटी 5261 बुधवार रात को मुरादाबाद से पुराने रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची। रात में बस को वहीं खड़ा कर दिया गया। मौका मिलने पर चोर बस को चुरा ले गए। सुबह को बस रवाना कराने की बारी आई तो बस वहां नहीं थी। रोडवेज बस अड्डे से ही बस चोरी होने पर हड़कंप मच गया। रोडवेज बस अड्डा इंचार्ज ने आरएम और एआरएम रुहेलखंड को सूचना दी। अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदायूं, पीलीभीत, बरेली और रुहेलखंड के कर्मचारियों, इंचार्जों से बस की जानकारी ली गई। पुलिस को बुलाकर बस की तलाशी शुरू कराई गई तो बस बदायूं के दातागंज में लावारिस खड़ी मिली। एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि सेटेलाइट स्टैंड से रोडवेज बस चोरी हुई थी, जो दातागंज में लावारिस खड़ी मिली। मामले की जांच कराई जा रही है।