रेलवे जंक्शन से दुधमुहे बालक को उठा ले गया चोर,फिर हो गया बच्चे का सौदा

 
mathura news

News Today Network- यात्रा कौन नहीं करता। परिवार यात्रा पर जाते हैं तो बच्चे भी साथ होते हैं। मगर ये खबर किसी को भी टेंशन में ला सकती है। धर्मनगरी मथुरा में एक परिवार के साथ जो कुछ हुआ, उसे जानकर हर कोई अपने बच्चों की हिफाजत के लिए फिर से सोचने को मजबूर हो जाएगा। मथुरा रेलवे जंक्शन पर मां के पास सो रहे बच्चे को एक चोर उठाकर भाग गया। पुलिस जब तक चोर को पकड़ पाती, मासूम का सौदा भी हो गया। वारदात ही कुछ ऐसी है कि इसे सुलझाने में पुलिस को कई दिन बाद भी पसीने आ रहे हैं। 

देश में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। ताजा मामला यूपी के मथुरा शहर का है, जहां से एक महिला का बच्चा चोरी कर लिया गया। रेलवे पुलिस के मुताबिक, फरह क्षेत्र की रहने वाली राधा परिवार के सदस्यों के साथ मथुरा पहुंची थी। गोद में उसके छह माह का बच्चा भी था। रात होने की वजह से सभी लोग मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 9 पर ही सो गए। तड़के जब पूरा परिवार गहरी नींद में था तो एक अधेड़ महिला के बराबर में सो रहे उसके बेटे को उठा ले गया। मां की आंख खुली तो बच्चा गायब मिला। परेशान परिवार ने तुरंत ही थाना जीआरपी जंक्शन मथुरा पहुंचकर आपबीती सुनाई तो रेलवे पुलिस का अमला हरकत में आ गया। 

जंक्शन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो बच्चे को चोरी करने वाला अधेड़ वीडियो में साफ नजर आ गया। रेलवे पुलिस ने बच्चा चोर को पकड़ने के लिए मथुरा से कासगंज, बदायूं, बरेली तक के थानों में उसके फुटेज भिजवा दिए। इस बीच सटीक सूचना पर रेलवे पुलिस के हत्थे हाथरस से बच्चा चोरी का आरोपी चढ़ गया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीमों ने मथुरा जंक्शन से चोरी छह माह के बच्चे को फिरोजबाद में एक पार्षद के घर से बरामद भी कर लिया है। इस पूरी वारदात में एक महिला नर्स की भूमिका भी सामने आई है, जिसके जरिए बच्चा महिला पार्षद के यहां पहुंचा था। पुलिस की शुरूआती छानबीन में ये जानकारी सामने आई है कि पार्षद पर बेटी है, बेटा नहीं था। इसलिए उसने बच्चे को लिया था। सवाल ये है कि बच्चा चोरी करने वाले रैकेट के तार कहां-कहां जुड़े हैं? इस बच्चे का सौदा कितने पैसों में हुआ? कोई परिवार कायदे-कानून की धज्जियां उड़ाकर ऐसे किसी के भी बच्चे को कैसे गोद ले सकता है ? इंस्पेक्टर जीआरपी मथुरा ने यूपी न्यूज टुडे नेटवर्क को बताया है कि वारदात से जुडे सभी लोगों से पूछताछ जारी है। जल्द ही बच्चा चोरी के षडयंत्र से रेलवे पुलिस पूरी तरह परदा उठा देगी।