बरेली जिला अस्पताल में मचा बच्चा चोरी का शोर, पुलिस ने दिया ये जवाब

 
हािस्पटल

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के जिला अस्पताल में अचानक बच्चा चोरी होने का शोर मचने पर हड़कंप मच गया। एक महिला अचानक बच्चा चोरी होने का शोर मचाते हुए जोरदार हंगामा करने लगी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच में जुट गयी। कुछ देर बाद पता चला कि ये महज ये एक अफवाह है। बच्चा चोरी की खबर अस्पताल में आग की तरह फैल गयी। वहां मौजूद लोग बच्चा चोरी की खबर से सकते में आ गए।

मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला चार दिन से जिला अस्पताल में चक्कर काट रही थी। आज उसने अपना बच्चा चोरी होने की बात कह हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने समझा महिला का बच्चा चोरी हो गया है। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस जांच पड़ताल कर चली गई। वहीं पुलिस ने अस्पताल में मौजूद लोगो को विश्वास दिलाया कि यहां ऐसी कोई घटना नहीं घटित हुई है। जिस महिला ने यह अफवाह फैलाई है मानसिक रूप से अस्वस्थ है।