पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले फिरोजपुर में संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप

 
punjab

न्यूज टुडे नेटवर्क। पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार को सिटी पुलिस स्टेशन के पास एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एंटी सबोटाज टीम को तत्काल प्रभाव से बुलाया गया। आपको बता दें कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने हाल ही में पंजाब पुलिस को इनपुट दिया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की फिराक में है। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अगस्त को मोहाली में 'होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र' का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल को 660 करोड़ रुपए की लागत से टाटा मेमोरियल सेंटर ने तैयार किया है।