नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन   से सदमे में आए मजदूर ने नदी में कूदकर दी जान

 
mulayam death

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। नेताजी मुलायम सिंह यादव की मौत की खबर एक मजदूर सहन न कर सका। सूचना मिलने के बाद उसने पांडु नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मजदूर की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है।

मृतक के भाई अमर बहादुर ने बताया कि बड़े भइया राजेश कुमार यादव 50 इस्पात नगर में मजदूरी करते थे। काम से वापस घर आते वक्त सोमवार को उन्हें मुलायम सिंह यादव के निधन की बात पता चली। इसपर वह बौखला गए और यह कहते हुए कि जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जीकर क्या करेंगे घर से निकल गए। थोड़ी देर बाद सूचना आई कि उन्होंने पांडु नदी में छलांग लगा दी। 

राजेश यादव की मौत के बाद पत्नी रामरती और चार नाबालिग बेटियां ममता, ललिता, सरिता और आरूषी का हाल बेहाल है। भाई ने बताया कि भइया नेताजी मुलायम सिह यादव से बहुत प्रभावित थे। हमेशा उनकी बात किया करते थे। उनके निधन की खबर सुनकर वह अवसाद में चले गए और आत्महत्या कर ली।