शाहजहांपुर: पूर्व विधायक के परिवार के खिलाफ धरने पर बैठी महिला, जमीन कब्‍जाने का आरोप

 
mahila

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के शाहजहांपुर जिले में पूर्व विधायक चेतराम के परिवार के खिलाफ  एक महिला धरने पर बैठ गयी है। महिला ने पूर्व विधायक चेतराम के बेटे पर जमीन कब्‍जाने का आरोप लगाया है। मामले में  कार्रवाई को लेकर महिला धरने पर बैठ गयी है। महिला ने जिला प्रशासन से कब्‍जाई गयी जमीन को कब्‍जामुक्‍त कराने की मांग की है। धरने पर बैठी महिला ने समस्‍या का समाधान ना होने पर आत्‍मदाह की धमकी दी है।

मामला शाहजहांपुर के पुवांयां थाना क्षेत्र के गुथनी गांव का है। यहां एक महिला ने पूर्व विधायक के परिवार पर आरोप लगाते हुए धरना दे दिया है। जिसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच कराने की बात कही है।