शाहजहांपुर: पत्नी संग फंदे पर झूल गया कर्ज में डूबा प्रापर्टी डीलर, बेटी स्कूल से घर आयी तब हुआ मालूम

 
fansi

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूुपी के शाहजहांपुर जिले में कर्ज में डूबे प्रापर्टी डीलर और उनकी पत्नी ने गुरूवार दोपहर थाना रोजा क्षेत्र में बसंत बिहार कॉलोनी स्थित किराये के मकान में फंदे पर लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी बेटी के स्कूल से लौटने पर हुई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और सीओ सदर ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।

फॉरेंसिंक टीम ने फिंगर प्रिंट के साथ साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें खुद को कर्जदार होने की बात कही गई है। पुलिस ने सुसाइड नोट की राइटिंग मिलान के साथ ही अन्य पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां के गांव सोहक निवासी प्रॉपर्टी डीलर 42 वर्षीय सतीश कुमार बसंत बिहार कॉलोनी में चंद्रप्रभा के मकान में पत्नी मंशा देवी और दो बच्चों, बेटी 14 वर्षीय सौम्या व आठ वर्षीय बेटे शेखर के साथ किराये पर रहते थे। बेटी कक्षा दस की छात्रा है, बेटा एनटीआई में कक्षा तीन का छात्र है।

गुरूवार दोपहर करीब 12:30 बजे बेटी सौम्या सुदामा प्रसाद स्कूल से लौटी तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और मां मंशा देवी बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थीं और गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था, जबकि पिता का शव पंखे के कुंडे से रस्सी के सहारे फंदे पर लटक रहा था।

यह देख उसकी चीख निकल गई और उसने रोना-बिलखना शुरू कर दिया, तभी पड़ोस में रहने वाली ताई व अन्य लोग आ गए। कमरे के अंदर का दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। सूचना पर सीओ सदर अमित चौरसिया, इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम चिंतामणि, चौकी प्रभारी नीरज कुमार आदि मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने फिंगर प्रिंट लेकर साक्ष्य इकट्ठा किए। कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने खुद को कर्जदार होने की बात कही है।

रोजा में बसंत बिहार कॉलोनी में एक प्रापर्टी डीलर और उसकी पत्नी की एक साथ आत्महत्या का मामला सामने आया है, लोगों से पूछताछ के आधार पर पता चला कि प्रापर्टी डीलर पर कर्ज था, मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें भी कर्जदार होने की बात लिखी है। सुसाइड नोट की राइटिंग का मिलान किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है

अमित चौरसिया, सीओ सदर।