पीलीभीत में सनसनीखेज वारदात: नौगवां चौराहे पर दिनदहाड़े हल्द्वानी के युवक का गला काटकर मर्डर

ईको कार में मृतक के साथ सवार होकर आए थे हत्यारे

 
murder

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात से दहशत फैल गयी। शहर के व्यस्त रहने वाले इलाके में हल्द्वानी के एक युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी। अचानक हुयी हत्या की वारदात से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। हमलावर मृतक के साथ ही ईको कार में सवार होकर आए थे।

सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। ईको चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पुरानी रंजिश में हत्या होने की आशंका जतायी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौके से मिले मोबाइल काल की डिटेल भी निकलवायी जा रही है।

घटना मंगलवार दोपहर की है। ईको में सवार होकर नवाबगंज से पीलीभीत नौगवां ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे उत्तराखंड के हल्द्वानी इलाके के वार्ड नंबर 35 के वनफूलपुरा निवासी मोहम्मद इब्राहिम (35) की गला रेतकर ईको में ही सवार दो लोगों ने हत्या कर दी। सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े युवक को देख हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सुनगढ़ी मदन मोहन चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

एएसपी, सीओ भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और जानकारी जुटाई। घायल ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े हत्याकांड को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। ईको चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ की गई। जांच के दौरान सामने आया कि मृतक मोहम्मद इब्राहिम के पास एक टिकट मिला, जिससे पता लगा कि वह पहले हल्द्वानी से खटीमा पहुंचा। इसके बाद वहां से नवाबगंज चला गया।

ईको बरेली से आ रही थी और हत्या करने वाले दोनों युवक उसमें बरेली से ही सवार हुए थे। नवाबगंज से ईको में इब्राहिम भी सवार हो गया। ईको चालक गाड़ी लेकर नौगवां ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास के पास पहुंच गया और तीनों से उतरने के लिए कहा। जिसके बाद वापस असम चौराहा पर उतरने की बात कहकर ईको मुड़वा ली थी।

जैसे ही गाड़ी मोड़कर चालक आगे की तरफ बढ़ा दोनों ने हमला कर दिया और मोहम्मद इब्राहिम के गले में धारदार हथियार से वार कर दिया। खुद को बचाते हुए ईको से उतरकर लहूलुहान इब्राहिम नौगवां चौराहा की तरफ कुछ कदम भाग और गिर पड़ा। हत्यारोपी ईको से उतरकर असम चौराहा की तरफ भाग गए। एक प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी से पुलिस को हत्यारोपियों की तस्वीर कैद मिली है। उसकी मदद से पुलिस खुलासे तक पहुंचने की तैयारी में जुटी है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। टीम बनाकर घटना की छानबीन कराई जा रही है। इसका जल्द खुलासा कर हत्यारोपी जेल भेजे जाएंगे

सुनील दत्त, सीओ सिटी, पीलीभीत