गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, अयोध्‍या, मथुरा काशी में एक्‍स्‍ट्रा सिक्‍योरिटी एलर्ट

 
upp

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। गणतंत्र दिवस आयोजनों की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। राष्‍ट्रीय पर्व को लेकर प्रदेश में एलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है। ऐतिहासिक स्‍थलों व प्राचीन मठ मन्दिरों पर सुरक्षा के अतिरिक्‍त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी मुख्‍यालय की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के मुताबिक प्रदेश में अयोध्‍या काशी और मथुरा जैसे महत्‍वपूर्ण धार्मिक स्‍थलों पर कड़ी सुरक्षा निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

इससे पहले गणतंत्र दिवस को लेकर आईबी ने दिल्ली, यूपी, पंजाब और कई बड़े शहरों में अलर्ट जारी किया है। उप्र के जिले अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, गोरखपुर के धार्मिक महत्वों के स्थानों पर अतिरिक्त चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी एटीएस, एसटीएफ, एलआईयू सहित तमाम जांच एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है।