बरेली समेत नौ जिलों में तीन दिन बंद रहेगी शराब व मादक पदार्थों की बिक्री, जा‍निए, क्‍या है वजह

 
sharab

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली समेत जोन के नौ जिलों में तीन दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दरअसल बरेली मुरादाबाद खंड स्‍नातक एमएलसी चुनाव के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने इस बारे में आदेश जारी किया है। बता दें कि 30 जनवरी को एमएलसी चुनावों का मतदान होना है। आयोग के नियमों के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले यानि 28 जनवरी की शाम चार बजे से 30 जनवरी को मतदान समाप्ति तक देशी विदेश शराब की शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यही नहीं भांग की दुकान, रेस्‍टोरेंट, क्‍लब होटल और सैन्‍य कैंटीन से भी स्प्रिटआदि की थोक और फुटकर बिक्री पर रोक लगी रहेगी।

दो फरवरी को एमएलसी चुनावों की मतगणना होगी। दो फरवरी को भी मतगणना समाप्‍त होने तक भी यह आदेश जारी रहेगा। बता दें कि बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 30 जनवरी को मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे राज्य कर्मचारी जो बोनाफाइड मतदाता हैं, उनके लिए 30 जनवरी को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया है।

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट से भारतीय जनता पार्टी ने जयपाल सिंह व्यस्त को प्रत्याशी बनाया है। जयपाल सिंह मौजूद एमएलसी हैं। भाजपा ने उन पर फिर से भरोसा जताया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने शिव प्रताप को मैदान में उतारा है।

उत्तर प्रदेश की पांच खंड स्नातक एमएलसी सीट के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब 30 जनवरी को मतदान और 2 फरवरी को मतगणना होगी। इस बीच अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने ग्रेजुएट एमएलसी चुनाव 2023 के मतदान से एक दिन पहले और मतगणना के बाद तक शराब-भांग की दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी चुनाव को लेकर सभी 9 जिलों की शराब-भांग की दुकान बंद रहेंगी।