सेकर्ड हार्ट स्कूल के स्टूडेंट्स के डांस से झूम उठे शाबाश-2022 समारेाह के दर्शक

 
dance

न्यूज टुडे नेटवर्क। शाबाश 2022 के आयोजन में सेकर्ड हार्ट स्कूल के स्टूडेंट्स ने शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्टूडेंट्स की प्रस्तुति से पूरे कार्यक्रम का माहौल भक्तिमय हो गया। भगवान श्री कृष्ण और राधा का गोपियों के साथ प्रस्तुत किया गया नृत्य बेहद मनमोहक था। बच्चों का नृत्य देखकर कार्यक्रम में मौजूद दर्शक झूम उठे।

स्टूडेंट्स के नृत्य कला प्रदर्शन की समारोह में मौजूद दर्शकों ने खुले मन से तारीफ की। इससे पूर्व समारोह के शुभारम्भ के मौके पर सेकर्ड हार्ट स्कूल के छात्रों ने सरस्वती वंदना में नृत्य कला का प्रदर्शन किया। स्टेज पर बच्चों के उत्साह को देखकर पूरा समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

समारोह में बड़ी संख्या में मेधावी छात्रों के अभिभावकों समेत तमाम स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक मौजूद हैं।