रूहेलखंड समेत पूरे वेस्‍ट यूपी पर अब बरेली से नजर रखेगी एसटीएफ, जानिए, क्‍या हो रहे इंतजाम

 
stf news

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में अब यूपी एसटीएफ की सजगता और बढ़ने जा रही है। रूहेलखंड और समूचे वेस्‍ट यूपी पर क्राइम कंट्रोल के लिए अब एसटीएफ बरेली ही निगरानी करेगी। अब बरेली में भी एसटीएफ का कार्यालय खुलने जा रहा है। इससे पहले एसटीएफ बरेली में बिना भवन के ही काम करती रही है। एसटीएफ का कार्यालय बनने से यहां से पूरे रूहेलखंड समेत वेस्‍ट यूपी पर भी एसटीएफ नजर रखेगी। हाईटेक सुविधाओं से लैस होकर तैयार होने वाले इस भवन के निर्माण की नींव रख दी गयी है। इस मौके पर एसटीएफ के बड़े अधिकारी बरेली में मौजूद रहे।

बरेली में यूपी एसटीएफ की शाखा का भवन बनने जा रहा है। जल्‍द ही यह एसटीएफ का यह कार्यालय बनकर तैयार हो जायेगा। शुक्रवार को बरेली में एसटीएफ भवन निर्माण का शिलान्‍यास समारोह आयोजित किया गया। एसटीएफ के डिप्‍टी एसपी धर्मेश कुमार शाही ने शाखा भवन का शिलान्‍यास किया। करीब दो करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से यह भवन बनकर तैयार होगा। यह बिल्डिंग सभी सुविधाओं से युक्‍त होगी। तीन मंजिला इमारत के निचले तक पर पार्किंग का निर्माण किया जायेगा। प्रथम तल पर अधिकारियों के कक्ष बनेंगे। शिलान्‍यास कार्यक्रम में बरेली एसटीएफ यूनिट के प्रभारी राघवेन्‍द्र सिंह और एसआई मोहम्‍मद मोअज्‍जम समेत पीडब्‍ल्‍यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।