एसएसपी बांट रहे मोबाइल, जनता कह रही थैंक्यू बरेली पुलिस

 
ssp

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली पुलिस ने बुधवार को 5 लाख रूपये के मोबाइल बांट दिए। बरेली में एसएसपी ने जनता को मोबाइल दिए तो लोगों के चेहरों पर खुषी की मुस्कान बिखर गयी। दरअसल ये चोरी गए वो मोबाइल हैं जिनकी गुमषुदगी की रिपोर्ट मोबाइल के मालिकों ने पुलिस में षिकायत दर्ज करायी थी। गुम हुए मोबाइल जब लोगों को पुलिस ने वापस दिए तो उनकी खुषी का ठिकाना नहीं रहा। बुधवार को पुलिस ने 5 लाख से अधिक कीमत के खोये मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया। जब लोगों को मोबाइल वापस मिले तो उन्होंने कहा थैंक्यू बरेली पुलिस।

एसएसपी आफिस पहुंचे लोगों का कहना था कि उन्हें बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया या चोरी गया मोबाइल उन्हें वापस मिल जायेगा। लेकिन बरेली पुलिस की तत्परता का ही नतीजा है जो खोये चोरी गए मोबाइल उन्हें वापस मिल रहे हैं। मोबाइल वापस लेने आये कई लोग तो अपने वापस मिलने की आस छोड़ चुके थे।

एसएसपी अनिरूद्ध पंकज ने बताया कि तमाम लोगों के मोबाइल या तो उच्क्कों ने चोरी कर लिए थे। या फिर राह चलते हुए छीन लिए थे। कई लोगों के मोबाइल खो गए थे। ऐसे कई लोगों ने पुलिस में षिकायत दर्ज कराते हुए षिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इन लोगों के मोबाइल नम्बरों को ट्रेस करते हुए मोबाइलों को बरामद करके उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिये हैं।