सपा प्रवक्‍ता अनुराग भदौरिया के घर की होगी कुर्की, जानिए, क्‍या है सीएम योगी से जुड़ा ये मामला

 
anurag bhadauriya

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी और उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। लेकिन, अनुराग का कोई सुराग नहीं लग सका है। 

अब मामले में पुलिस ने उनके इंदिरानगर आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में कहा गया है कि पुलिस के सामने हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि सपा नेता अनुराग भदौरिया ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी। लेकिन, उन्हें कोई राहत नहीं मिली। 

बता दें कि सपा प्रवक्ता और नेता अनुराग भदौरिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामले में राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।