राइडर गैंग ने हिला डाले बरेली-शाहजहांपुर, पकडे गए खतरनाक लुटेरों ने खोले कई वारदातों के राज

 
Rider

न्यूज टुडे नेटवर्क। खतरनाक अपराधी कल्लू राइडर और उसके साथियों ने बरेली से लेकर शाहजहांपुर तक ताबड़तोड़ वारदातें कर पुलिस को हिला दिया। शाहजहांपुर पुलिस ने राइडर गैँग पर शिकंजा कसा तो चौँका देने वाले राज सामने आए हैं। संगठित अपराधियों के इसी समूह ने फतेहगंज पूर्वी और फरीदपुर क्षेत्र में वारदातें की थीं और उसके बाद शाहजहांपुर में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस बी वारंट पर मंगलवार को चारों अपराधियों को फरीदपुर लाई और उन्हें कोर्ट में पेश किया। 

पुलिस के मुताबिक, राइडर गैँग ने 16 जुलाई को फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में टिसुआ के सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने हाइवे पर पीलीभीत की दवा कंपनी के एमआर सुरेन्द्र गंगवार से हथियारों की नोंक पर 1.10 लाख रुपये व मोबाइल लूट लिया था और फरार हो गए थे। इससे पहले गिरोह ने फरीदपुर इलाके में भी लूट की घटना की थी। बरेली में कई वारदातें करने के बाद राइड और उसके साथियों ने शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में लूट की घटना कर पुलिस के सामने चुनौती पेश की थी।

बरेली से शहाजहांपुर तक ताबड़तोड़ घटनाएं कर रहे राइडर गैंग पर शाहजहांपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले शिकंजा कस दिया। शाहजहांपुर के नवादा इंदेपुर निवासी पवन भारती उर्फ कल्लू राइडर, अजीजगंज निवासी सचिन मौर्या व अतुल राठौर के अलावा बिजलीपुरा निवासी अभिजीत राठौर पर शिकंजा कस दिया। पूछताछ में इन अपराधियों ने बरेली में वारदातें करना स्वीकारीं है। पता होते ही बरेली की फतेहगंज पूर्वी और फरीदपुर थानों की पुलिस हरकत में आ गई हैं। आज अपराधी जब बी वारंट के सिलसिले में फरीदपुर कोर्ट में पेश किए गए तो वहां भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखाई दी।

कोर्ट में पूछा गया तो वहां अपराधियों ने वारदातों करने के बारे में जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि अपराधी कल्लू राइडर बहुत तेज गाड़ी चलाता है, इसीलिए उसको राइडर नाम से जाना जाता है। अपराधियों का यह बेहद खतरनाक गिरोह है, जो अभी तक पुलिस के लिए चुनौती बना था।