कानपुर के स्कूल में हिन्दू बच्चों को कलमा पढ़वाने पर बवाल, विहिप के विरोध के बाद स्कूल बंद

 
kanpur school

न्यूज टुडे नेटवर्क। कानपुर के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को कलमा पढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। एक पेरेंट ने अपनी बच्ची के साथ वीडियो भी बनाया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने पर हंगामा शुरू हो गया है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने स्कूल में धरना-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, ''जब तक प्रबंधन माफी नहीं मांग लेता, स्कूल नहीं चलने देंगे।'' मामला DM विशाख जी. तक पहुंचा। सूचना पाकर ACP निशांक शर्मा टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया।

स्कूल प्रबंधन ने दावा किया, "हम हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई, सभी धर्म की प्रार्थना करवाते हैं। इसलिए विरोध गलत है।" यह भी कहा गया कि अब स्कूल में कोई प्रार्थना नहीं की जाएगी, सिर्फ राष्ट्रगान किया जाएगा।

विवाद की शुरुआत रविवार को हुई। 59 सेकंड का एक वीडियो फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर शेयर किया जाने लगा। अभिषेक मिश्रा नाम से बने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो वायरल हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग किया गया था। इसमें एक महिला और उनकी बेटी दिखाई देती है। वीडियो बनाने वाले ने दोनों के चेहरे सीन में नहीं आने दिए हैं।

महिला कह रही है ,"स्कूल में बच्चों को रोजाना प्रार्थना के समय कलमा पढ़ाया जाता है।" महिला ने बच्ची से पूछा तो उसने जवाब दिया, ''हां..रोज पढ़ाया जाता है।'' बैकग्राउंड से कुछ और महिलाओं की आवाज भी सुनाई देती है, जोकि इसका विरोध कर रही है।