बरेली में जान को खतरा बताने आई लड़की को थाना गेट से खींच ले गए रिश्तेदार, वीडियो वायरल

 
kidnap

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में परिवार से अपनी जान का खतरा बताने और घर में बेतहाशा जुल्म होने की शिकायत लेकर आई युवती को उसके रिश्तेदार जबरन थाने के गेट से खीच ले गए। पुलिसकर्मी युवती की मदद करने की जगह तमाशा देखते रहे। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि भमौरा क्षेत्र के गांव एक की रहने वाली युवती पिछले दिनों गायब हो गई थी। परिवार ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बालिग होने में कुछ समय कम होने के चलते लड़की को बरामद कर परिवार को सौंप दिया था और प्रेमी को जेल भेज दिया था। सोमवार को लड़की अचानक पुलिस से भाई की शिकायत भमौरा थाने आ गई। उसने थाने में बताया कि भाई उसे चारपाई से बांधकर पीटता है और उसकी जान को खतरा है। पुलिस हरकत में तो नहीं मगर तभी लड़की का बहनोई वहां आ गया और उसे जबरन खींचते हुए ले जाने लगा। लड़की बहुत चीखी और घर न जाने की बात कहती रही मगर रिश्तेदार उसे लगभग खींचते हुए थाने गेट से उसे ले गया। कुछ महिला पुलिसकर्मी लड़की की मदद करने थाने के गेट से बाहर भी आए मगर बाद में वह भी लौट गए। इस बीच राहगीरों ने थाने से युवती को खींचते हुए ले जाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस की ओर से अभी इस मामले में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।