लखनऊ में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध

 
pared

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल भी शुरू हो चुकी है। राजधानी के चारबाग़ से शुरू हुई रिहर्सल परेड हजरतगंज तक जायेगी। इस पूरे रास्ते पर सामान्य यातायात को बंद किया गया है। फुल ड्रेस रिहर्सल में होमगार्ड, यूपी पुलिस, सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं। रिहर्सल में देश की सेना का पराक्रम झलक रहा है।

सेना के बैंड पर कदमताल करते जवान राज्यपाल के सामने तिरंगे को सलामे देते गुजर रहे हैं। बताते चलें कि फुल ड्रेस रिहर्सल में राज्यपाल के स्थान पर उनकी डमी का इस्तेमाल किया जाता है। फुल ड्रेस रिहर्सल में सेना के टैंक और आर्टिलरी का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। ये परेड विधानभवन के सामने पहुंच कर सलामी देते हुए आगे बढ़ रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी समेत प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।