अमेरिका से फरार रत्नेश भूटानी आगरा से गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने कसा शिकंजा
Sep 17, 2022, 18:42 IST
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी एसटीएफ की मेरठ ने शनिवार को अमेरिका से फरार नागरिक रत्नेश भूटानी को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। रत्नेश भूटानी बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामले में फरार था और छिपकर आगरा में रह रहा था। एफबीआई उसकी तलाश में थी। उसके खिलाफ अमेरिका से रेड कार्नर नोटिस जारी था।
रत्नेश भूटानी मूलत: यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला है। उसने अमेरिका की युवती से शादी की थी और उसके बाद अमेरिका की नागरिकता हासिल कर ली थी। सेक्सअल एसलास्ट में नाम आने के बाद वहां फरार होकर लंदन चला गया था और फिर फिर भारत आकर रहने लगा। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद उसकी भारत में भी तलाश चल रही थी। सटीक सूचना पर यूपी एसटीएफ ने रत्नेश भूटानी को आगरा से दबोच लिया है।