मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला रामपुर का युवक गिरफ्तार

 
arrest

न्यूज टुडे नेटवर्क। सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला रामपुर जिले का है। यहां एक युवक ने ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया।

रामपुर के ज्वालानगर सिविल लाइन निवासी अजय श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि तहसील क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर निकट रायपुर निवासी वसीम अहमद पुत्र मौलाना जहुरूल हसन ने ट्वीटर पर प्रदेश के मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।जिससे हिंदू मुस्लिम हिंसा हो सकती थी और देश का माहौल खराब हो सकता था।मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने रामपुर निवासी युवक की ओर से युवक वसीम अहमद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 153-ए, 505(2),501 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश में दबिश दी।पुलिस ने युवक वसीम अहमद को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई कर एस डी एम न्यायालय में पेश किया। जहां से एसडीएम ने वसीम अहमद को जेल भेज दिया।