रामपुर: एसपी आवास पर समर्थकों संग धरना दे रहे थे सपा प्रत्‍याशी आसिम राजा, फिर पुलिस ने किया ये काम

 
rampour

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के रामपुर में पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। सपा कार्यकर्ता उपचुनाव प्रत्‍याशी आसिम राजा के साथ रविवार रात एसपी आवास के बाहर धरना देने पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां फटकार कर वहां से भगा दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले सपा कार्यकर्ताओं को वहां से हटने को कहा लेकिन सपा कार्यकर्ता धरना देने पर अड़ रहे। एसपी आवास के बाहर देर रात सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया।

बताया जा रहा है कि सपा प्रत्‍याशी आसिम राजा को हिरासत में लेने पर सपा कार्यकर्ता भड़क गए। पूरे मामले में विरोध जताने के लिए सपा कार्यकर्ता एसपी आवास पहुंचे। यहां मौजूद पुलिस अफसरों से पहले सपा कार्यकर्ताओं की नोंकझोंक हुयी। जिसके बाद सपा कार्यकर्ता एसपी आवास पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस के लाठीचार्ज और सपा प्रत्‍याशी आसिम राजा को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।