रामपुर: मुख्‍तार अब्‍बास नकवी बोले- आजम का इमोशनल अत्‍याचार नहीं ला सकेगा बदलाव

पत्‍नी संग वोट डालने पहुंचे पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री

 
nakvi

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उपचुनाव में रामपुर वोट डालने पहुंचे पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने आजम खां पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस तरह के इमोशनल अत्‍याचार से कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्‍होंने कहा कि जनता जनतंत्र की सबसे बड़ी भागीदार है। अब यह जनता को तय करना है कि किसको बाहर का रास्‍ता दिखाना है और किसको लोकतंत्र का नायक बनाकर भेजना है। सपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नकवी ने कहा कि यह कानून व्‍यवस्‍था का मामला है। कहा कि सभी लोग निष्‍पक्ष ढंग से अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

यूपी में हो रहे उपचुनावों के बीच रामपुर सीट पर सपा भाजपा के बीच कड़ा चुनावी घमासान चल रहा है। इस बीच पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने भी मतदान किया। पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री नकवी पत्‍नी सीमा नकवी के साथ वोट डालने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का उत्‍सव है हर किसी को इसमें योगदान देना चाहिए।