नोएडा के इस मेट्रो स्टेशन से रेडियो सिटी के आरजे करेंगे लाइव प्रोग्राम

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश में नोएडा मेट्रो के सेक्टर 51 स्थित स्टेशन पर बृहस्पतिवार को रेडियो सिटी के आरजे (रेडियो जॉकी) लाइव कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियोंके मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए एनएमआरसी ने रेडियो सिटी के साथ एक समझौता किया है।

उन्होंने बताया कि इसके तहत एक सितंबर को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर रेडियो सिटी के प्रमुख आरजे गिन्नी, आदि /हरि, युवी, दिव्या लाइव शो करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए एनएमआरसी ने उन्हें सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं।