बरेली में फिर उठा ‘धर्मांतरण’ का शोर, विरोध में उतरे हिंदू संगठन

 
बरेली में फिर उठा ‘धर्मांतरण’ का शोर, विरोध में उतरे हिंदू संगठन

-थाना सुभाषनगर इलाके में आराधना को लेकर पैदा हुआ विवाद

-हिंदू संगठन बोले, भोले-भाले लोगों को गुमराह करने की साजिश

-प्रार्थना सभा में जुटी महिलाएं कह रहीं, इससे हो रहा उन्हें लाभ

न्यूज टुडे नेटवर्क/ यूपी के बरेली में फिर से कथित धर्मांतरण का शोर उठा है। बरेली के सुभाषनगर इलाके में हिंदू संगठनों ने एक जगह पर पहुंचकर ये कहते हुए हंगामा किया कि वहां हिंदू समाज के लोगों को लालच देकर दूसरे धर्म में शामिल कराने का खेल चल रहा है। मौके पर जुटी भीड़ में ज्यादातर महिलाएं थीं, जो अपने फायदे के लिए आराधनी करने की बात कहती नजर आईं। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बरेली में थाना सुभाषनगर इलाके के बंशीनगला में रविवार दोपहर विवाद की स्थित उस वक्त बनी, जब हिंदू संगठनों को एक मकान में सामूहिक प्रार्थना की जानकारी हुई। पता होते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और प्रार्थना का विरोध किया। विवाद की जानकारी होने पर पुलिस भी आ गई। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना वाली जगह पर हिंदू समाज के खिलाफ कथित रूप से नारेबाजी की जा रही थी और दूसरे धर्म में अच्छाई बताकर भोले-भाले लोगों को बरगलाकर धर्म बदलने का माहौल बनाया जा रहा था। वहीं, आराधना सभा में शामिल महिलाओं ने पुलिस और मीडिया को बताया कि वे लोग काफी समय से ऐसा कर रहे हैं। आराधना-प्रार्थना से उनको लाभ हो रहा है।

फिलहाल बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में विवाद और टकराव की आंशका से पुलिस अलर्ट हो गई है। मामले की सच्चाई क्या है, पुलिस के स्तर से इसकी छानबीन कराई जा रही है। दूसरी ओर, हिंदू संगठन अंदरखाने बंशीनगला प्रकरण को लेकर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं।