नगर निगम चुनाव : कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 14 को बरेली में, मेयर-पार्षद दावेदारों का फिर परखेंगे दम

 
नगर निगम चुनाव : कैबिनेट मंत्री

-पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे चौधरी

-बरेली में भाजपा के नगर निगम चुनाव प्रभारी हैं मंत्री

-मेयर सीट के आरक्षण को लेकर अटकलों के बीच दौरा

-सीटों के संभावित आरक्षण को लेकर मंत्री करेंगे मंथन

न्यूज टुडे नेटवर्क/ योगी सरकार में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 14 नवंबर को बरेली दौरे पर आ रहे हैं। कैबिनेट मिनिस्टर चौधरी भाजपा के बरेली नगर निगम चुनाव प्रभारी हैं। बरेली प्रवास के दौरान वह महानगर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे और नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटे मेयर और पार्षद दावेदारों को कसौटी पर लेकर उनकी ताकत परखेंगे।

बरेली मेयर सीट का चुनाव 2017 में सामान्य कैटेगरी में लड़ा गया था। उस वक्त भाजपा उम्मीदवार डॉ. उमेश गौतम ने समाजवादी पार्टी के निवर्तमान महापौर डॉ. आईएस तोमर को शिकस्त देकर मेयर की कुर्सी पर कब्जा जमाया था। राज्य स्तर पर देखें तो पिछले चुनाव में भाजपा ने 16 में से 14 मेयर मुकाबले जीते थे। सिर्फ मेरठ सुरक्षित और अलीगढ़ सामान्य दो मेयर सीट ऐसी थीं, जहां भाजपा को बसपा के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को सभी जगह शिकस्त खानी पड़ी थी। अब शाहजहांपुर नगर निगम और अस्तित्व में आने से यूपी में मेयर सीटों की संख्या 16 से बढ़कर 17 हो गई है। सत्तारूढ़ भाजपा अबकी बार और बड़ी तैयारी के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटी है। पिछले दिनों बरेली दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने दावा किया था कि पार्टी इस बार राज्य की सभी 17 मेयर सीटों पर जीत का परचम फहराएगी। इसके लिए पार्टी जमीनी स्तर पर बेहद रणनीतिक ढंग से काम कर रही है।

यूपी नगर निगम चुनाव

भाजपा ने चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले कद्दावर नेताओं को एक-एक महानगर का चुनाव प्रभावी बनाकर सभी को जीत का टास्क सौंपा है। इतना ही नहीं, प्रभारी की मदद को पार्टी ने संगठन एवं चुनाव दोनों का बेहतर अनुभव रखने वाले नेताओं को सह प्रभारी भी बनाया है। इसके अलावा चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी की सहायता को लोकल राजनीति के अनुभवी एक-एक अनुभवी नेता को संयोजक भी नियुक्त किया गया है। बरेली नगर निगम चुनाव की जिम्मेदारी यूपी सरकार में कद्दावर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, सह प्रभारी सलित बिश्नोई और संयोजक का दायित्व बरेली के प्रमुख भाजपा नेता अधीर सक्सेना को सौंपी गई हैं। तीनों ही नेता छह साल से लगातार बरेली महानगर संगठन की कमान संभाल रहे डॉ. केएम अरोड़ा के साथ मिलकर मेयर-पार्षद इलेक्शन के लिए चुनावी चौसर बिछाने में जुटे हैं। सलित बिश्नोई लगातर बरेली में कैंप कर चुनावी तैयारियों को धार दे रहे हैं तो कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बीच-बीच में बरेली आकर दावेदारों का दम परख रहे हैं।

इसी क्रम में भाजपा के बरेली चुनाव प्रभारी काबीना मंत्री चौधरी 14 नवंबर को फिर बरेली आ रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंत्री लक्ष्मी नारायण बरेली में पहुंचकर दोपहर में भाजपा कार्यालय पर महानगर पिछड़ा मोर्चा के प्रशिक्षण सत्र में भाग लेंगे। इसके अलावा पार्टी संगठन के प्रमुख नेताओं के साथ मेयर व पार्षद चुनाव के दावेदारों के बारे में भी जानकारी लेंगे। पार्टी संगठन का कहना है कि कुछ ही दिन के अंदर मेयर व पार्षद आरक्षण भी तय होने जा रहा है। इसलिए, प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का 14 नवंबर को बरेली रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।