मुरादाबादः कांवर रोकने पर आमने सामने आए दो समुदाय, विवाद टला

 
moradabad news

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के मुरादाबाद में हिन्दू मुस्लिम समुदाय आमने सामने आ गए। यहां कांवर यात्रा रोकने पर विवाद खड़ा हो गया। मामला मुरादाबाद के इब्राहिमपुर का है। खबर के मुताबिक मुस्लिम महिलाओं ने सड़क पर चारपायी खड़ी करके कांवरियों का रास्ता रोक दिया। जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। कांवरिये वहां से वापस जाने को तैयार नहीं थे, जिस पर वहां काफी देर तक हंगामा होता। विवाद की सूचना मिलते ही अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और समझाबुझाकर मामला निपटाया। घटना 24 जुलाई रविवार की बतायी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद के बिलारी में थाना सोनकपुर के इब्राहिमपुर गाँव में जल लेकर पहुँचे काँवड़ियों को मुस्लिम महिलाओं ने आगे बढ़ने से रोक दिया। रास्ता रोकने के लिए पहले मुस्लिम महिलाओं ने रास्ते में बड़ी-बड़ी चारपाई लगाई और फिर खुद उसके पीछे खड़ी हो गईं। ये सभी काँवड़िए भी उसी इब्राहिमपुर गाँव के बताए जा रहे हैं जो हरिद्वार से जल भरकर आ रहे थे। फिर भी जहाँ महिलाओं ने आरोप लगाया कि काँवड़िए तय रूट से नहीं जा रहे हैं। वहीं काँवड़ यात्री भी वापस लौटने को तैयार नहीं थे।

पूरे मामले को लेकर मुरादाबाद जिले के एसपी देहात ने बताया कि बातचीत के दौरान आपसी विवाद हो गया था। दोनों पक्षों को समझाकर भेज दिया गया है, मौके पर अब कोई विवाद की स्थिति नहीं है।