मुरादाबाद: बुर्का पहन कालेज पहुंचीं छात्राओं को एंट्री नहीं देने पर विवाद, नोंकझोंक

 
burkaa

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के मुरादाबाद में बुर्का हिजाब पहनकर कालेज पहुंचीं छात्राओं को कालेज में एंट्री से रोक दिया गया। जिसके बाद विवाद हो गया। एंट्री में रोकने से भड़कीं छात्राओं का कहना है कि बुर्का पहनना हमारा अधिकार है। मामला मुरादाबाद के हिन्‍दू पीजी कालेज का है। दरअसल, कॉलेज ने पहली बार 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया है। ठंड के कारण अब तक स्कूल-कॉलेज बंद थे। कॉलेज खुले तो विवाद हो गया।

कॉलेज में एंट्री नहीं मिलने से नाराज छात्राएं वहीं खड़ी रहीं। कुछ देर में सपा छात्र सभा के पदाधिकारी कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने कॉलेज गेट पर हंगामा किया। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्यव्रत सिंह रावत और चीफ प्रॉक्टर डॉ. एपी सिंह बाहर आए। उनकी सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों से नोक-झोंक हो गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, कॉलेज प्रशासन ड्रेस कोड के मामले में पूरी सख्ती से अड़ा है।

मुरादाबाद के हिंदू पीजी कॉलेज में एक जनवरी से ड्रेस कोड लागू हो चुका है। इसके बाद से बिना यूनिफॉर्म के पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन का तर्क है कि कॉलेज में अनुशासन और पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। इससे कॉलेज में बाहरी तत्वों का प्रवेश पूरी तरह से रोका जा सकेगा।

दरअसल, ड्रेस कोड लागू होने के बाद से कॉलेज के गेट पर हंगामे की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। कई पूर्व छात्राओं ने आरोप लगाए कि वे अपनी मार्क्स शीट या दूसरे काम से कॉलेज पहुंचीं तो भी उन्हें एंट्री नहीं दी गई।