बरेली पहुंचे राज्यमंत्री तनवीर रजवी बोले- मदरसों का सर्वे सरकार का सराहनीय फैसला

मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य राज्यमंत्री ने मुस्लिम सम्मेलन में की शिरकत

 
madarsa

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बुधवार को मुस्लिम सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य व दर्जा राज्यमंत्री तनवीर रजवी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। बरेली पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां तनवीर रजवी ने कहा कि यूपी सरकार का मदरसों का सर्वे कराने का फैसला एक सराहनीय कदम है। इससे मदरसा शिक्षा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

मदरसों का सर्वे कराकर मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को दीनी तालीम के साथ दुनिया की अन्य जानकारी भी हासिल होगी जो बहुत ही जरूरी है। पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार आएगा साथ ही मदरसों में चल रही शिक्षा की गुणवत्ता का भी पता चलेगा। इसके साथ साथ मदरसों में पढ़ने वाले शिक्षकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की जाएगी। सरकार लगातार इस तरह के कदम उठाकर सराहनीय कार्य कर रही है।