बरेली पहुंचे महामंडलेश्‍वर बोले- विश्‍व पटल पर देखना चाहते हैं इस शहर का नाम

 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली पहुंचे महामंडलेश्‍वर स्‍वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि बरेली को वह विश्व पटल पर देखना चाहते हैं। बरेली जितने सरल सनातनी लोग कही नहीं है। बरेली में रहकर उन्होंने इन बात की अनुभूति की। बरेली में महात्मा है तो सब कुछ कर सकता है। वह बरेली को पर्यटन व धामिर्क दोनों पटल पर देखना चाहते हैं।बरेली में आध्यात्मिक व पर्यटन पटल में कार्य शुरू हो।

कहा है कि अयोध्‍या दुनियां का सर्वोत्‍तम स्‍थान बनने जा रहा है। बरेली शहर से आत्‍मीयता जताते हुए महामंडलेश्‍वर ने कहा कि बरेली शहर मेरी कर्मभूमि रही है उन्‍होंने कहा कि मैंने अपने आध्‍यात्मिक जीवन की शुरूआत इसी शहर से की। बताया कि यहां वे तीन सालों तक आश्रम में प्रवास करके आध्‍यात्‍म से जुड़े।

बोले- भारतीय संस्कृति में बरेली का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। मैं भारतीय संस्कृति को जनमानस तक पहुंचने का कार्य कर रहा हूं। अयोध्या का राम मंदिर इतिहास का सबसे बड़ा मंदिर बनने जा रहा है। राम मंदिर की भव्यता और दिव्यता अवर्णिये और अनोखी होगी।

कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा कि भगवान राम ने कहा है कि अयोध्या से बढ़कर हमें और कोई स्थान प्रिय नहीं है, जो कि हम सब सनातनियों के लिए बड़े गर्व का विषय है। अयोध्या पूरे देश का सर्वोपरि स्थान बनने जा रहा है। ऐसी भव्यता और दिव्यता 600 साल पहले अहिल्या बाई होलकर के समय में देखने को मिली थी और अब मोदी जी के समय में देखने को मिल रही है। धर्म परम्पराओं को लेकर भारतीय संस्कृति के लिए यदि किसी ने काम किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

वहीं अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर, उज्जैन में बने महाकाल मंदिर, काशी कारीडोर, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अहम भूमिका है। ज्ञानव्यापी फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार जांच कर रही है। उज्जैन में बने एक मंदिर में नंदी महाराज ज्ञानव्यापी की तरफ मुख कर खड़े हुए हैं।

जल्द ही इसको लेकर आने वाला फैलसा हमारे पक्ष में होगा। सच्चाई सामने आकर रहेगी। धर्म को बल मिल रहा है। धर्म को गति मिल रही है। सनातन धर्म को बल मिल रहा है। आज ऐसी अनुभूति मिल रही है जो अकल्पनीय है। वगैर विवाद के अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो रहा है। आज भी धर्म राजनीति से ऊपर है। इस दौरान निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि उन्हें 23 लाख साधु अखाड़े में है। उन्हें चुनकर धर्म को आचरण में लाने वाला धर्म से ऊपर है।