सेंट्रल जेल बरेली में बंद माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को आंखों की परेशानी, अस्पताल लेकर दौड़ रही पुलिस

 
बबलू

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। माफिया डॉन बबलू श्रीवास्वत को बरेली सेंट्रल जेल में आंखों की परेशानी हो रही है और सरकारी इलाज से कोई फायदा नहीं हो रहा। सेंट्रल जेल प्रशासन को उसका प्राइवेट इलाज कराना पड़ रहा है। बुधवार को कड़ी सुरक्षा में बबलू श्रीवास्तव को सेंट्रल जेल बरेली से एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां विशेषज्ञ टीम ने उसका चेकअप किया। डॉकटरों का कहना है कि बबलू ने आंखों में धुंधलापन की शिकायत की थी। मेडिकल कॉलेज की टीम पहले से ट्रीटमेंट कर रही है और इलाज से फायदा भी हो रहा है।

कभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबी चेहरों में रहा ओमप्रकाश उर्फ बबलू श्रीवास्तव 1999 से केन्द्रीय कारागार बरेली में बंद चल रहा है। बबलू श्रीवास्तव मूलरूप से यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला है। हत्या, किडनैपिंग, फिरौती, रंगदारी वसूलने के कितने ही मामले उसके खिलाफ दर्ज चल रहे हैं। पुणे के एडीशनल पुलिस कमिश्नर एलडी अरोड़ा की में बबलू श्रीवास्तव के साथ उसके साथी कमल किशोर सेनी और मंगेश उर्फ मंगे को सजा हो चुकी है। मुकदमों में पेशी के सिलसिले में बबलू श्रीवास्तव को बरेली से अलग-अलग न्यायालयों में ले जाया जाता रहा है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउर इब्राहिम गैंग से दुश्मनी होने की वजह से बबलू श्रीवास्तव की जान को खतरा है। इसलिए, उसे जब भी कहीं ले जाया जाता है तो पुलिस की अभेद्य सुरक्षा की जाती है। सरकार कई दशक से सुरक्षा में काफी पैसा खर्च कर रही है।

अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव से कभी पुलिस और माफिया संगठन खौफ खाते थेअब साठ साल से अधिक उम्र होने पर वह कई तरह की बीमारियों की गिरफ्त में आ गया है। पहले उसके दांतों में दर्द रहता था और बरेली से लखनऊ तक उसका इलाज चला था। दांत दुरुस्त हुए तो उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई। पेट की प्रॉब्लम भी सामने आने लगीं। सेंट्रल जेल के अस्पताल में उसका इलाज लगातार चलता रहता है। फायदा नहीं होने पर जिला अस्पताल बरेली भी ले जाया जाता है। बबलू को ज्यादा परेशान आंखों की हो रही है। धुंधला दिखने की शिकायत के बाद सेंट्रल जेल प्रशासन बबलू श्रीवास्तव का ट्रीटमेंट बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में करा रहा है। मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलिमा मेहरोत्रा उसका इलाज कर रही हैं। कड़ी सुरक्षा में आज बबलू श्रीवास्तव को सेंट्रल जेल से आंखों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टर  ने बताया कि बबलू श्रीवास्तव की आंखों का आज फिर से चेकअप किया गया और कुछ जरूरी दवाएं डालीं गई हैं। पहले उसे आंखों की परेशानी थी मगर अब इलाज से सुधार हो रहा है।