लखनऊ: पटाखे की चिंगारी से आग का गोला बनी बारातघर के बाहर खड़ी वैन

 
fire

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में जश्न के दौरान उस वक्त भगदड़ मच गई। जब मैरिज हॉल के बाहर पहुंची एक वैन पटाखे की चिंगारी से आग का गोला बन गई। आग इतनी भयावह हो चली थी कि पास खड़ा ठेला भी जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर फाइटर ने किसी तरह आग पर काबू पाया।  

शुक्रवार की रात तालकटोरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत जेके मैरिज हॉल में बारात आई थी। इसी बीच बारातियों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। पटाखे की चिंगारी से मैरिज हॉल के बाहर खड़ी एक मारुति वैन में आग लग गई। चंदं मिनट में वैन धू-धू कर जलने लगी। आग इतनी भयावह थी कि नजदीक खड़ा ठेला भी आग की जद में आ गया।

वैन में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। मेहमानों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया गया। तालकटोरा थाना प्रभारी रिकेश कुमार के मुताबिक आतिशबाजी को लेकर मैरिज हॉल के संचालक और बारातियों से पूछताछ की जा रही है।