लखनऊ: राजधानी में बांग्‍लादेशी डकैत गिरफ्तार, चार साथी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

 
बडकहसऔ

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ में बांग्लादेशी डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार पकडे गए डकैत का नाम असलम है। ये गिरोह बनाकर कई बड़ी वारदातों को अब तक अंजाम दे चुका है। सूत्रों के अनुसार राजधानी की चिनहट पुलिस ने देर रात इस शातिर को गिरफ्तार किया है। जबकि इसके 4 साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में जुटी है। 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से आधार कार्ड, श्रम कार्ड सहित 2174 रुपये बरामद किए गए हैं। असलम मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है और गिरोह बंद डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता था इसने राजधानी लखनऊ में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया था। 

अभियुक्त से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि इसके गैंग में एक दर्जन से अधिक सदस्य हैं जो अलग-अलग जगह पर रहते हैं और घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होते हैं। सामान्यतया यह एक जगह से दूसरी जगह पर जाने को लिए हवाई जहाज व लग्जरी ट्रेन का प्रयोग करते हैं। शताब्दी जैसी ट्रेनों में यह टिकट करा कर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते हैं और रेलवे ट्रैक के आसपास बने हुए मकानों को निशाना बनाते हैं। साथ ही छिपने के लिए रेलवे ट्रैक के आसपास पड़े हुए बंद मकान व खंडहर का उपयोग करते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद यह सभी फिर से अलग अलग हो जाते हैं।

पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि जिस शहर में घटना को अंजाम देना होता है यह सभी वहां पर पहुंचकर एकजुट होते हैं और एक स्थान को अपना अड्डा बनाते हैं। जिसके बाद गिरोह के सदस्य रेकी करने के लिए निकल जाते हैं। रेकी का काम पूरा होने के बाद सभी गिरोह के सदस्य मकान या दुकान पर धावा बोलते हैं और सामान लूट कर फरार हो जाते हैं।