लखनऊ: लेवाना होटल के बाद राजधानी में एक और अग्निकांड, 1 की मौत 3 झुलसे

 
fire

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी में होटल अग्निकांड थमने का नाम नहीं ले रहे। अभी लेवाना होटल का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था की चारबाग में बने रंगोली होटल के बेसमेंट में आग लग गई। इस बेसमेंट में बिरयानी कॉर्नर भी चलता है। आग लगने के दौरान तीन लोग झुलस गये है, इस स्थिति में हैं, जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम के माध्यम से पुलिस ने बाहर निकालकर लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं हादसे में एक युवक की जलकर मौत हो गई।  होटल में उस वक्त 7 लोग ठहरे थे। सभी नासिक से शादी में शामिल होने आए थे। घटना रात साढे 9 बजे की है। 11 बजे तक धुआं और लपटें दूर तक देखी गईं।

 गैस सिलेंडर से लगी आग
पुलिस के मुताबिक ये हादसा गैस सिलेंडर की पाइप फटने से हुआ है। लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि आग से बचाव के साधन नहीं मौजूद थे और ना ही नहीं फायर सेफ्टी के एनओसी रिनुअल कराई गई थी। रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि चारबाग स्थित कबीर होटल है। इसके एक पार्ट में रंगोली होटल भी बना है। रंगोली के बेसमेंट में बेस्ट बिरयानी के नाम से रेस्टोरेंट है। जिसमें अचानक आग लग गई।  कबीर होटल में लगे उपकरणों से आग पर काबू पाने की स्टाफ ने कोशिश की। इसके साथ ही दमकल को सूचना दी गई। एडीसीपी  ने बताया कि हादसे में रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने आए लोग भी आग की चपेट में आएं हैं।