लिवाना होटल अग्निकांडः पीड़ितों से मिलने पहुंचे सीएम योगी व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सीएम ने दिए जांच के आदेश

 
yogi

न्यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ में हजरतगंज इलाके में स्थित लिवाना होटल में भीषण आग लग गई। देखते-देखते होटल में मौजूद कितने ही आग की चपेट में आ गए। हादसे में कई लोगों की मौत खबर है, जबकि बीस से अधिक लोग झुलसे बताए जा रहे हैं। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश में लगी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घायलों को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे हैं और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

dcm

स्थानीय लोगों के मुताबिक, लिवाना होटल में सुबह साढ़े सात बजे के करीब धुआं उठता देखा गया और देखते-देखते होटल के फ्लोर लपटों से घिर गए। हादसे के वक्त तमाम लोग होटल में मौजूद थे। धुएं में दम घुटने से कई लोग बेहोश हो गए। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं। कुछ देर पहले तक होटल से 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। कुछ लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। घायलों में कई कस्टमर और होटल कर्मचारी शामिल होने की जानकारी मीडिया को मिली है।

लखनऊ प्रशासन के सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आसपास के इलाके को सील कराकर मौके पर काफी तादाद में एंबुलेंस बुला ली गई हैं। आग पर काबू पाने के लिए बुलडोजर से दीवार तोड़ी गई। डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने मीडिया को बताया कि होटल में कुल 30 कमरे हैं, इनमें से 18 कमरों में लोग थे। 30 से 35 लोग कमरों में मौजूद थे। पहली मंजिल पर बैंक्वट हॉल है। यहां भी कई लोगों की मौजूदगी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। उन्होंने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना है।